Nirmal Gyan Yojna Form

पंजीकरण से पूर्व कृपया पुष्टि कर ले कि,
1) आप दिगम्बर जैन है।
2) दिनांक 30 सितंबर, 2020 को आपकी आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं है।
3) दिनांक 31.03.2020 को आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय रू 6 लाख से अधिक नहीं है।

आवेदन विद्यार्थी द्वारा भरा जाना है। आयु 18 वर्ष से कम होने पर माता या पिता या संरक्षक द्वारा भरा जाना चाहिए।
कृपया निम्नलिखित दस्तावेज पंजीयन से पूर्व तैयार रखे
1) शैषणिक योग्यता की मार्कशीट
2) विद्यार्थी का आधार नंबर
3) जन्मतारिख (जो स्कूल सर्टिफिकेट में हो)
4) मोबाईल नंबर
5) इमेल आयडी
6) पारिवारिक वार्षिक आय (31-3-20)

मैं निम्नलिखित के लिए सहमत हूँ
1) मैंने पंजीयन के दिशा निर्देशों को पढा व समझा है
2) एक से अधिक आवेदन प्रस्तुत करने पर सभी आवेदन निरस्त कर दिये जायेंगे
3) प्रस्तुत सूचना में किसी भी प्रकार के परिवर्तन को महासभा के संज्ञान मे लाया जाएगा।

Education Details
Particulars of the course for which grant is required
I hereby devlare that the above information is true and correct as per my knowledge