पंजीकरण से पूर्व कृपया पुष्टि कर ले कि, 1) आप दिगम्बर जैन है। 2) दिनांक 20 जुलाई, 2024 को आपकी आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं है। 3) दिनांक 30.6.2024 को आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय रू 3 लाख से अधिक नहीं है। आवेदन विद्यार्थी द्वारा भरा जाना है। आयु 18 वर्ष से कम होने पर माता या पिता या संरक्षक द्वारा भरा जाना चाहिए। कृपया निम्नलिखित दस्तावेज पंजीयन से पूर्व तैयार रखे 1) शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट 2) विद्यार्थी का आधार नंबर 3) जन्मतारिख (जो स्कूल सर्टिफिकेट में हो) 4) मोबाईल नंबर 5) इमेल आयडी 6) पारिवारिक वार्षिक आय (30.6.2024) मैं निम्नलिखित के लिए सहमत हूँ 1) मैंने पंजीयन के दिशा निर्देशों को पढ़ा व समझा है 2) एक से अधिक आवेदन प्रस्तुत करने पर सभी आवेदन निरस्त कर दिये जायेंगे 3) प्रस्तुत सूचना में किसी भी प्रकार के परिवर्तन को ग्लोबल महासभा के संज्ञान में लाया जाएगा।