तमिलनाडु यात्रा एवं प्राचीन पांडुलिपि व शिलालेख सर्वेक्षण
posted by admin 23 April 2023
चेन्नई 23 अप्रैल 2023 : श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा की प्रथम पुरातत्व सर्वेक्षण यात्रा तमिलनाडु प्रांत के चेन्नई से १५० कि मी पर प्रसिद्ध आचार्य अकलंक की तप स्थली, आचार्य समंतभद्र की समाधि स्थली, तीर्थक्षेत्र अरिहंतगिरी एवं आचार्य कुंद कुंद की तपोभूमि, तीर्थक्षेत्र पोन्नूरमले की गई। पुरातत्व, शिलालेख एवं प्राचीन पांडुलिपियों का भी निरीक्षण किया गया। अरिहंतगिरि में आचार्य सुविधिसागर जी महाराज ससंघ के दर्शन व आहार का लाभ प्राप्त हुआ और प्राचीन जैन ग्रंथों के संरक्षण एवं संवर्धन, पांडुलिपियों एवं शिलालेखों के अनुवाद आदि के लिए उनके साथ वार्ता हुई। पोन्नूरमले में मुनि श्री अमोघकीर्तिजी एवं मुनि श्री अमरकीर्ति जी महाराज के दर्शन एवं आशिर्वाद व निर्देश प्राप्त हुआ एवं उन्होंने शिलालेख एवं पांडुलिपियों के संरक्षण एवं अनुवाद के दिशा निर्देश प्रदान किए। अरिहंतगिरि के अधिष्ठाता भट्टारक श्री धवलकीर्ति स्वामीजी का आशीर्वाद मिला, स्वामीजी को उदयपुर आने का निमंत्रण दिया गया। इस यात्रा में अध्यक्ष श्री जमनालालजी हपावत, राष्ट्रीय श्रमणसेवा सहमंत्री श्री कमलजी ठोलिया, चेन्नई, राष्ट्रीय श्रमण आरोग्य मंत्री श्री मुकेश गोटी, प्राकृत भाषा के विद्वान डा. ज्योति बाबू शास्त्री सम्मिलित हुए। 30 तारीख को आचार्य श्री सुविधिसागर महाराज द्वारा अनुवादित 150 ग्रंथों का विमोचन किया जाएगा, एक ग्रंथ के विमोचन का सौभाग्य जमनालाल जैन हपावत ने प्राप्त किया।
सुखाड़िया यूनिवर्सिटी, उदयपुर में प्राकृत भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ, शिलान्यासकर्ता श्री जम्बूप्रसादजी व सुरेशजी हिंसावत ने शिला रखकर किया शुभारंभ
posted by admin 26 oct 2023
श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा द्वारा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ जैनोलोजी एवं प्राकृत भवन का निर्माण कार्य शुभारंभ दशहरा के शुभ दिन शिलान्यास कर्ता श्री जम्बूप्रसादजी गाजियाबाद, अतिशय क्षेत्र अणिंदा पार्श्वनाथ के अध्यक्ष श्री सुरेशजी हिंसावत व श्री जमनालाल जैन हपावत मुंबई अध्यक्ष श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा द्वारा शिला रखकर निर्माण प्रारंभ किया गया। इस भवन का शिलान्यास पूर्व में आचार्य श्री वर्धमानसागरजी महाराज के सानिध्य में दिनांक २२ मई को पंचकलयाणक महोत्सव में किया गया था । इसके शिलान्यासकर्ता सेठी ट्रस्ट के श्री हुलाशजी सेठी, श्री प्रदीपजी जैन PNC आगरा, श्री प्रदीपजी मामा भोपाल, श्री जम्बूप्रसाद जी गाजियाबाद, श्री कमलजी निशीजी ठोलिया चेन्नई, श्री सुरेशजी हिंसावत, श्री संजयजी पाटील थे। निर्माण कार्य शुभारंभ पर श्री ज्योतिबाबू जैन ने पुजा कराई। श्री जम्बूप्रसादजी व सुरेशजी हिंसावत व जमनालाल हपावत द्वारा शिला रखी गई। इस मौके पर श्री जवाहरलाल जी, श्री सुमतिलाल जी दुदावत, लक्ष्मीलालजी बोहरा, श्रीपालजी धर्मावत, श्री मुकेशजी गोटी, श्री वीरेंद्रजी धन्नावत, श्री सुमतजी दुदावत, श्री सुरेशजी हपावत, श्री नरेशजी नागदा उपस्थित थे।
सकल जैन समाज द्वारा मुंबई में आ. कमकुमार नंदी मुनिराज के निर्मम हत्या विरोध में निकली गयी भव्य मौन रेली
posted by admin 20 जुलाई 2023
मुंबई / दिनांक 20 जुलाई/ हाल ही में हुए कर्नाटक में प. पू. आ. श्री कामकुमारनंदी जी मुनिराज की निर्मम हत्या के विरोध में और जैन धर्म, श्रमण, तीर्थों व समाज के संरक्षण के लिए सभी राज्यों के अल्पसंख्यक आयोगों में जैन सदस्य और जैन कल्याण बोर्ड के गठन की मांग हेतु सकल जैन समाज द्वारा मुंबई में भव्य मौन रेली निकाली गयी, सरकार तक अपनी बात रखने का यह शांतिपूर्वक प्रयास चारो संप्रदाय ने एक साथ मिल कर किया, सभी ने अपने अनुष्ठान बंद रख कर इस निषेध मौन रैली में ग्लोबल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमनालाल जैन हपावत, राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश हिंसावत, प्रशांत झवेरी, नितिन बोहरा, किशोर खाबिया, मनोज जैन अशोक दोषी रमेश बोहरा जयंतीभाई, इन्द्रसेन भंसाली, केतन भाई झवेरी-गोडीजी हसमुख भाई शाह -, पवन भाई सिंघवी - पारस हेमावत नवीन भरत कुमार बोहरा उपस्थित थे, साथ सकल जैन समाज बहुत ज्यादा संख्या में उपस्थित रह कर साधू के निर्मम हत्या का विरोध जाहिर किया I इस रेली में श्वेतांबर समाज से आचार्य नयनपद्म सागर सूरी महाराज, आ. विश्वरत्न सूरी जी महाराज, आ. विनय सागर सूरी महाराज जी ससंघ का सानिध्य प्राप्त हुवा, सभी आचार्यों ने इस हत्याकांड की कड़ी निंदा की, साथ ही राष्ट्रीय पर्यटन एवं कौशल विकास मंत्री मा. श्री मंगलप्रभात जी लोढ़ा ने अपनी उपस्थित दर्शायी, श्री दि. जैन ग्लोबल महासभा द्वारा जमनालाल जैन हपावत ने साधू हत्या के निषेध एवं जैन कल्याण बोर्ड के गठन हो इसका उन्हें ज्ञापन दिया, रेली में समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।